नई दिल्ली,चुनाव आयोग द्वारा आप पार्टी के अपने 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की खबरों के बाद आम आदमी पार्टी ने आयोग की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक लाभ के पद पर नहीं था। ना किसी के पास गाड़ी थी, ना बंगला था ना ही किसी को 1 रुपया सैलरी दी गई। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी के पास इस बात का प्रमाण नहीं है ना ही कोई बैंक ट्रांजेक्शन ही ये दिखाता है कोई पैसा लिया दिया गया है। फिर यह कैसे लाभ का पद हो सकता है। यही नहीं भारद्वाज ने चुनाव आयोग के अध्यक्ष पर भी आरोप लगा दिया कि सोमवार को वह रिटायर हो रहे हैं तो मोदी जी का कर्ज उतारने चाहते हैं। वह गुजरात के ही हैं और सोमवार को रिटायर हो रहे हैं तो कोई भी अब उन्हें इस पद पर नहीं बनाए रख सकता। इसलिए अब इस केस का निपटारा कर वह मोदी जी गुड बुक्स में आना चाहते हैं।