इलाहाबाद,यूपी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब सारे काम अपने आप हो रहे हैं तो फिर संत मांग क्यों रख रहे हैं। संत सम्मेलन और धर्म संसद में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी उनकी तरह काम करना चाहते हैं, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में सारे काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सत्ता में आते ही सारे अवैध बूचड़खाने बंद हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली। जब सारे काम अपने आप हो रहे हैं तो फिर संत मांग क्यों रख रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि अपनी सरकार से मांग नहीं रखी जाती। सारे काम अपने आप होंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘हम वही हैं, जो पहले थे। बदले नहीं हैं।’ मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले संतों ने राम मंदिर निर्माण की मांग मंच से उठाई थी। संतों ने कहा कि अब देश और प्रदेश में अनुकूल माहौल है तो रामजन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
सीएम ने लोगों से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा जो विभाजन करने की कोशिश करते हैं, तभी समाज को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम धर्म को बचाना चाहते हैं तो जातिवाद जैसे कुप्रथा को खत्म करना होगा।