दतिया,उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीतांबरा पीठ पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात स्वामी जी महाराज, धूमावती माई और श्री वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। करीब १५ मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद श्री मौर्य प्लेन से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए। हवाई पट्टी पर श्री मौर्य की अगुवानी एडीएम आशीष गुप्ता व एसडीओपी आरसी भोज ने की। इस दौरान उनके साथ झांसी विधायक रवि शर्मा भी मौजूद रहे।