एडीलेड,भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के अपने तीसरे मैच में जिंबाब्वे को दस विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम का जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 56 और शुभम गिल ने 90 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम ने केवल 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभम को मैन ऑफ द मैच का ईनाम मिला। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.1 ओवर में 154 रनों पर ही सिमट गयी थी। ज़िम्बाब्वे की ओर से कप्तान लियाम रोश ने (31), वेस्ले माधेवेर ने (30) और मिल्टन शुम्बा ने सबसे अधिक (36) रन बनाये थे। वहीं भारत की तरफ से अनुकूल रॉय ने 7 ओवर में 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए जबकि अभिषेक शर्मा और अर्शदीप ने दो-दो जबकि मावी-प्रराग को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों जीतकर पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था।
इन दोनों मैचों में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने शानदार भूमिका निभाई। इस मैच में विदर्भ के गेंदबाज़ आदित्य ठाकरे को चोटिल ईशान पोरेल के स्थान पर शामिल किया गया है। पोरेल को पैर में चोट लगी थी और इस कारण पीएनजी के खिलाफ दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह उनकी जगह आये थे। इस मुकाबले ने भारत ने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करते हुए नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी थी और भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ को मध्यक्रम में भेज दिया गया था। इसका पूरा फायदा शुभम और हार्विक ने मिलकर उठाया।