नई दिल्ली/रीवा, मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का आज देहांत हो गया वे काफी समय से बीमार थे उन्हें दो रोज़ पहले ही एयर एम्बुलेंस से उनके गृह ज़िले रीवा से दिल्ली लाया गया था जहा उनका एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज चल रहा था उन्हें सास लेने की तकलीफ थी और फेफड़ो में संक्रमण की शिकायत थी. डॉक्टर काफी कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचा सके उन्होंने उन्होंने शाम चार बजे आखरी सास ली, वह 93 साल के थे श्री तिवारी मध्यप्रदेश की राजनीती में कई दशकों तक छाए रहे वह मंत्री विधान सभा उपाध्यक्ष और दस सालो एक लगातार विधानसभा के अध्यक्ष रहे उन्हें। मध्यप्रदेश में सबसे काम उम्र में पहली बार विद्यायक बनने का गौरव प्राप्त हुआ था श्री तिवारी के निधन पर वरिष्ठ नेता कमलनाथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा एमपी के मंत्री राजेंद्र शुक्ल,स्पीकर सीताशरण शर्मा,प्रदेशभाजपाध्यक्ष नंदकुमार चौहान,मंत्री विश्वास सारंग ने दुःख व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश की राजनीती के लीये अपूरणीय क्षति बताया है।
श्री तिवारी का अंतिम संस्कार 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे उनके गृह ग्राम तिवनी में किया जायेगा.इस बीच उनके पार्थिव शरीर को शनिवार सबेरे 9.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली से सतना लाया जायेगा जहाँ से सड़क मार्ग से रीवा ले जाया जायेगा उनकी पार्थिव देह लोगों के अंतिम दर्शन के लिए अमहिया स्थित उनके आवास पर रखी जाएगी.