भोपाल,मध्यप्रदेश की -कोलारास और मुंगावली विधानसभाओं के लिए उपचुनाव अगले महीने 24 फरबरी को कराये जायेंगे. निर्वाचक सूचियां 1.1.2018 के संदर्भ में उप-चुनाव के लिए इस्तेमाल में लाई जाएंगी। मध्यप्रदेश की निर्वाचक सूची अंतिम रूप से 19.1.2018 को प्रकाशित होगी। आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपीएटी का उपयोग करने का निर्णय लिया है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम तथा वीवीपीएटी उपलब्ध कराई गई हैं और इन मशीनों की सहायता से सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है।
मतदाताओं की पहचान
पिछली प्रथा के अनुरूप आयोग ने इन उप-चुनावों में मतदान के समय मतदाता की पहचान को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है। फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) मतदाता की पहचान का प्रमुख दस्तावेज होगा। हालांकि, मतदाता सूची में शामिल कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए इन उप-चुनावों में मतदान के समय पहचान के दूसरे दस्तावेजों की अनुमति देने के बारे में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।
उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः-
चुनाव कार्यक्रम
गजट अधिसूचना जारी होने की तिथि 30.01.2018 (मंगलवार)
नामांकन की अंतिम तिथि 06.02.2018 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 07.02.2018 (बुधवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 09.02.2018 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि 24.02.2018 (शनिवार)
मतगणना की तिथि 28.02.2018 (मंगलवार)
तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा 03.03.2018 (शनिवार)