इम्यून सिस्टम बीमारी की आहट से हो जाता है सतर्क

लंदन,यदि कोई बीमारी या इंफेक्शन आपको होता है तो आपके शरीर की प्रतिरोधक प्राणाली उनसे लड़कर उसे ठीक कर देती है। सवाल ये है कि शरीर के इम्यून सिस्टम को आखिर पता कैसे चलता है कि कोई इंफेक्शन अटैक कर रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है एक ‘अलार्म’ बजने के बाद इम्यून सिस्टम सतर्क हो जाता है कि किसी वायरस ने शरीर में अटैक किया है। दरअसल शरीर में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स, डीएनए के जाल रिलीज करते हैं जो अलार्म के रूप में काम करते हैं। वाइट ब्लड सेल द्वारा रिलीज होने वाले ये डीएनए वेब आसपास मौजूद बाकी सफेद कोशिकाओं को संदेश पहुंचाते हैं कि बॉडी पर वायरस का अटैक हो गया है। ये सफेद कोशिकाएं ‘इंटरफेरॉन टाइप 1’ नाम का तत्व रिलीज करते हैं जो प्रतिरोधक प्रणाली को बैक्टीरिया या वायरस से लड़ने में मदद करता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि ये खास तरह के डीएनए वेब कुछ ही मिनट में रिलीज हो जाते हैं। इतना ही नहीं ये लंब समय तक बिना घुले रक्त में मौजूद रह सकते हैं और बैक्टीरिया से लड़ सकते हैं। रिसर्चरों का ये भी कहना है कि आने वाले समय में डीएनए वेब में बदलाव करके बीमारी के बारे में भी जानकारी ली जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *