सैटेलाईट से ली तस्वीरों में पता चला डोकलाम में अब भी तैनात है चीनी सेना, सात हैलीपैड बनाए

नई दिल्ली,कहने को तो डोकलाम गतिरोध समाप्त हो गया है, लेकिन यह सच नहीं है। दिसंबर-जनवरी में सैटेलाईट से ली गई तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि चीन ने डोकलाम इलाके में अपनी पकड़ बना रखी है। इस दौरान चीन ने डोकलाम में सात जगहों पर हेलीपैड बना लिए हैं, जिन पर छोटे-बड़े हर तरह के हेलीकॉप्टर उतारे जा सकते हैं। साथ वहां बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती की गई है।
तस्वीरों से पता चला है कि डोकलाम में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चीन तेजी से सड़क निर्माण कर रहा है। गूगल अर्थ की मदद से हासिल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चीन के लड़ाकू विमानों के साथ वहां छोटे टैंक भी एकत्र किए गए हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि चीन किस तेजी के साथ डोकलाम पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि दुशमन पर नजर रखने के लिए चीन ने 10 मीटर उंचे टावर भी खड़े कर रखे हैं, जहां से चीनी सेना भारतीय सेना के जवानों को निशाना बना सकती है। बता दें कि हाल में जारी किए एक बयान में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और पड़ोसी मुल्क चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। चीन सीमा की मौजूदा स्थिति चीन से उलट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *