लखनऊ, केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी सरकार ने वर्षों से चले आ रहे तुष्टीकरण के तमाशे को खत्म करके अल्पसंख्यक समुदाय को विकास में बराबरी का हिस्सेदार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। नकवी लखनऊ में नौ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की विकास समन्वय बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मोदी सरकार तुष्टीकरण नहीं, सशक्तिकरण पर भरोसा करती है। इसके लिए उसने राज्य सरकारों के साथ समन्वय करके समावेशी विकास की दिशा में मजबूती से काम किया है। इसी का नतीजा है कि आज समाज के अन्य वर्गों की तरह अल्पसंख्यक तबका भी विकास में बराबर का हिस्सेदार बन रहा है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि केन्द्र सरकार की नौकरियों में अल्पसंख्यकों की भागीदारी जहां वर्ष-2014 में लगभग पांच प्रतिशत थी, वहीं 2017 में बढ़कर 10 फीसदी हो गई है। इस वर्ष सिविल सेवा में अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 125 युवा चयनित हुए हैं, जिनमें से 52 मुस्लिम हैं। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की हुनर हाट, सीखो और कमाओ, नई मंजिल, गरीब नवाज कौशल विकास योजना और नई रोशनी योजनाएं अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई हैं। तीन वर्षों में इन योजनाओं से साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के मामले में ज्यादातर राज्य अच्छा काम कर रहे हैं।