नई दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत पर संजय लीला भंसाली को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सभी राज्यों में फिल्म के बैन पर रोक लगा दी है। अब यह फिल्म सभी राज्यों में 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी। राज्यों में मंगलवार को प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ इसके निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड की खंडपीठ ने सुनवाई कर इस पर रोक हटा दी। इसमें वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने निर्माताओं की ओर से पक्ष रखा और कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से पूरे देश में फ़िल्म के प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट मिला है, ऐसे में चार राज्यों में बैन क्यो। साल्वे ने चार राज्यों के प्रतिबंध को असंवैधानिक करार दिया। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। जिसमें प्रतिबंध लगाने वाले चार राज्य अपना पक्ष रख सकते है।
बता दे कि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का फैसला लिया। हरियाणा से पहले राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया था। इसके साथ ही यूपी, गोवा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी फिल्म का प्रदर्शन रोके जाने की आशंका जताई जा रही थी।जिसके बाद बुधवार को सभी निर्माता कोर्ट की शरण में पहुंचे थे। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों से फिल्म के बैन को हटा दिया है। अब देशभर में यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी तय की गई है। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी। ‘पद्मावत’ आईमैक्स थ्रीडी में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी।