मुंबई,आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान, अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। इसके लिए आमिर और कैटरीना, प्रभुदेवा से ले रहे हैं डांस क्लास भी ले रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर आमिर की ‘दंगल’ से मशहूर हुई अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी दिखाईं देंगी। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान साल के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन फिल्म की तैयारियां इन दिनों ज़ोरों पर है। गौरतलब है कि इससे पहले ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट से आमिर खान और अमिताभ बच्चन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। तस्वीरे लीक होने के बाद इंटरनेट पर वायरल हो गईं थी जिससे आमिर खान काफी नाराज हुए थे। फिल्म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो आमिर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि कैटरीना इन दिनों देश के सबसे बड़े कोरियोग्राफर्स में से एक प्रभुदेवा की देखरेख में आमिर के साथ डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं।