नईदिल्ली,भारत सरकार महिलाओं को घर से पैसा कमाने का मौका देने जा रही है। सरकार जल्द ही एक योजना लाने जा रही है, जिससे महिलाएं अपने घर से काम सकेंगी और अच्छा पैसा भी कमा सकेंगी। सरकार इस योजना में बीपीओ के जरिए लोगों को रोजगार का अवसर देगी हालांकि अभी योजना को लेकर आधिकारिक शुरुआत नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत करीब 100 महिलाओं को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी विभाग से ऐसी स्कीम तैयार करने को कहा था, जिसमें महिलाएं घर से काम कर सकें। बीपीओ प्रमोशन स्कीम के तहत लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
भारत इस स्कीम के तहत प्रोद्योगिकी की विस्तार छोटे शहरों तक भी करना चाहती है। फिलहाल देश के बड़े-मेट्रो शहरों में अधिकतर आईटी कंपनियां हैं, लेकिन अब सरकार इसका देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तार करना चाहती है।
बीपीओ को लेकर चल रही इस स्कीम में लोगों को निवेश के लिए पैसे भी दिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि स्कीम के तहत करीब एक लाख रुपये दिए जाते हैं और सरकार ने कई जगहों पर अपनी इकाइयां स्थापित भी की है।