भोपाल,आई.पी.एस. मीट 2018के तहत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के बैंडमिंटन टूर्नामेंट में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) पवन जैन एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रबंध) विपिन माहेश्वरी की जोड़ी ने लाल परेड ग्राउण्ड के पुलिस जिम्नेशियम में हुए बैंडमिंटन का युगल खिताब जीत लिया है। पवन जैन और विपिन माहेश्वरी की जोड़ी ने सेमी फाइनल मैच में मनीष कपूरिया एवं अनुराग शर्मा की जोड़ी को 21-10, 21-17 से हराया और फिर खिताबी मुकाबले में फाईनल में पुलिस अघीक्षक बैतूल डी.आर.तेनीवार एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर पंकज श्रीवास्तव की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराया। पवन जैन एवं विपिन माहेश्वरी पिछले 10वर्षों से मध्यप्रदेश पुलिस बैंडमिंटन टीम में नियमित रूप से खेल रहे हैं तथा अखिल भारतीय पुलिस बैंडमिंटन प्रतियोगिता में यह जोड़ी 2 बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है।
बैंडमिंटन एकल प्रतियोगिता का फाइनल कल गुरूवार शाम 5 बजे लाल परेड ग्राउण्ड के पुलिसजिम्नेशियम में पुलिस महानिरीक्षक (योजना) आशुतोष राय एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक सांई कृष्णा के मध्य खेला जायेगा। आई.पी.एस. मीट 2018के तहत ही आई.पी.एस. बैंडमिंटन प्रतियोगिता में एकल एवं युगल स्पर्धा प्रतियोगिता में 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आई.पी.एस. मीट 2018 के अंतर्गत आयोजित लॉन टेनिस , टेबल टेनिस, स्नूकर्स एवं बैंडमिंटन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण आई.पी.एस.मीट की सांस्कृतिक संध्या के साथ 19 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।