258 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोए

सेंचुरियन, साउथ अफ्रीका से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने फिर खराब शुरूआत की। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने ओपनर जोड़ी मुरली विजय(9), केएल राहुल(4) आैर कप्तान विराट कोहली कोहली(5) के रूप में 3 बड़े विकेट खो दिए हैं। भारत अभी भी जीत से 252 रन दूर है। इससे पहले डीन एल्गर(61), ए बी डीविलियर्स (80) और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (48) के शानदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में 258 रन बना लिए और भारत को दूसरी पारी में 287 रन का लक्ष्य दे दिया।
हालांकि भारत के पास सीरिज जीतने का मौका है। दक्षिण अफ्रीका ने चायकाल के बाद सात विकेट पर 230 रन से आगे खेलते हुए 258 रन बनाए और दूसरी पारी में अपनी कुल 286 रन की कर ली। इसके बाद अब भारत को सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल करने के लिए 287 रन की जरुरत है। चायकाल के बाद डू प्लेसिस ने 37 और कैगिसो रबादा बिना किसी रन के आगे खेलना शुरु किया। चायकाल के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैगिसो रबादा (4) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को आठवां झटका दिया। दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट 245 के स्कोर पर गिरा।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (48) को अपनी ही गेंद पर कैच कर मेजबान टीम का नौंवां विकेट गिरा दिया। डू प्लेसिस का विकेट भी 245 के स्कोर पर गिरा। स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लुंगी एन्गिदी (1) को मुरली विजय के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को 258 रन पर रोक दिया। मोर्न मोर्कल ने अविजित 10 रन बनाए।

जीत के लिये 287 रनों का लक्ष्य
डीन एल्गर (61) और अब्राहम डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। मंगलवार को सुपर स्पोर्ट पार्क पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए।
एल्गर और डिविलियर्स के अलावा, मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का अहम योगदान दिया। इस योगदान के साथ ही प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं।
इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। इशांत शर्मा को दो सफलता मिली है। अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसे केपटाउन में हुए पहले मैच में हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *