मुंबई, चेहरे का रंग निखारने वाली क्रीम्स का ऐड करने से अभिनेता सुशांत सिंह ने इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने उन्हें इसके लिए 15 करोड रुपए आफर किए थे। फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने के लिए पिछले साल अभय देओल ने बॉलिवुड सेलिब्रिटीज पर जमकर तंज कसे थे, जिसके बाद इस तरह के ऐड करने वालों पर बहस छिड़ी थी। अब सुशांत सिंह राजपूत अभय देओल की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि पिछली बार राब्ता में नजर आए सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्मों ड्राइव और चंदा मामा दूर की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह सारा अली खान के साथ ‘केदारनाथ’ में भी नजर आएंगे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने हाल ही में एक फेयरनेस क्रीम के ऐड के ऑफर को ठुकरा दिया। कहा जा रहा है कि इस ऐड के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत यह मानते हैं कि इस तरह की चीजों को प्रमोट करके समाज में गलत मेसेज जाता है और यह ऐक्टर की ड्यूटी है कि वह किसी प्रॉडक्ट को लेकर गलत मेसेज न जाने दे।