संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में 95 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र

नई दिल्ली/भोपाल,व्यापमं मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने एक और आरोप पत्र दायर किया है। केंद्रीय एजेंसी द्वारा पेश किया गया आरोप पत्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है। इसमें कुछ अधिकारियों सहित 95 आरोपियों के नाम शामिल हैं। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल के अनुसार सीबीआई ने संविदा शाला (कांट्रेक्ट) शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3) 2011 से जुड़ी अनियमितता मामले के 95 आरोपियों के खिलाफ भोपाल की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दायर किये हैं। आरोपियों में 83 उम्मीदवार और शेष 12 व्यापमं के अधिकारी एवं बिचौलिये शामिल हैं।
पंकज त्रिवेदी, महेंद्रा का नाम शामिल
इस आरोप-पत्र में जिन अधिकारियों और बिचौलियों को शामिल किया गया है, उनमें चार व्यापमं के तहत मेडिकल परीक्षा घोटाले से भी जुड़े हैं। इनमें पंकज त्रिवेदी, नितिन महेंद्रा, अजय कुमार सिंह और सी के मिश्रा शामिल हैं। सीबीआई के मुताबिक इस मामले में घोटालेबाजों ने अलग तरीका अपनाते हुए कंप्यूटर डाटा में मैनुअली छेड़छाड़ करके आरोपी उम्मीदवारों को ओएमआर शीट से प्राप्त अंकों में फेरबदल की। उन्होंने बताया कि इस मामले में 84 आरोपी उम्मीदवार थे, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा है और उसके बारे में अभी पूरी जांच नहीं हो पायी है, इसलिए आरोप-पत्र में 83 आरोपियों के ही नाम हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के जुलाई 15 के आदेश पर सीबीआई व्यापमं से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच कर रही है।
पहले भी दाखिल हुआ आरोप पत्र
पहले भी सीबाआई व्यापमं भर्ती घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसमें 490 और फिर 592 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया गया था।
क्या है व्यापमं घोटाला
व्यापमं घोटाला मप्र का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है। यह प्रवेश एवं भर्ती घोटाला है, जिसके पीछे कई नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यवसायियों का हाथ है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल अथवा व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मण्डल) राज्य में कई प्रवेश परीक्षाओं के संचालन के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार द्वारा गठित एक स्व-वित्तपोषित और स्वायत्त निकाय है। ये प्रवेश परीक्षाए, राज्य के शैक्षिक संस्थानों में और सरकारी नौकरियों में दाखिले और भर्ती के लिए आयोजित की जाती हैं।

-व्यापमं घोटाला: 2011 की पात्रता परीक्षा से जुड़े मामले में सीबीआई बढ़ी आगे
-भोपाल की विशेष कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
-83 छात्रों सहित कई अफसरों के नाम शामिल
– कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर में बढ़ा दिए थे नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *