रांची, विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में विगत सत्र से अब तक की अवधि में अनेक महत्वपूर्ण राजनेताओं साहित्यकारों पत्रकारों और अन्य घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा, पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल, शाहिद अली खान, पूर्व राज्यपाल बनवारी लाल जोशी, जलालुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र कुशवाहा, साहित्यकार दूधनाथ सिंह, अनवर जलालपुरी और पत्रकार गौतम सिद्धार्थ समेत हाल में गुमला जिले में सड़क दुर्घटना में मारे गये 13 लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी आपने दल की ओर से दिवंगत आत्माओं के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद सदन में दिवगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सवेरे ग्यारह बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।