मुंबई,बिग बी की बहू एवं मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने जब दुबई में एक इवेंट में शिरकत की तो जैसे देखने वालों की सांसे ही थम गईं। रॉयल ब्लू गाउन में मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय जब पोज़ दे रही थीं तो परीकथा की परी सी लग रही थीं। ऑफ शोल्डर रायॉल ब्लू कलर का गाउन उनके इस रॉयल लुक में चार चांद लगा रहा था। ऐश्वर्या समय निकालकर दुबई के अपने फैन्स से भी मिलीं। जब कुछ फैन्स ने उनसे साथ में तस्वीर खिंचाने की रिक्वेस्ट की तो वह मना नहीं कर पाईं।दुबई पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए फैन्स की भीड़ लग गई। ऐश्वर्या इन दिनों अनुल कपूर और राजकुमार राव के साथ फन्ने खां की शूटिंग मे व्यस्त हैं। वह ‘रात और दिन’ के रीमेक में भी नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की एंट्री के कुछ विडियो वायरल हो रहे हैं।