गिरफ्तार आरटीआई कार्यकर्ता निकली करोड़पति,लॉकर ने उगले फ्लैट के कागज़ और लाखों की ज्वेलरी

कल्याण,लाखों रूपये के हफ्ता वसूली मामले में गिरफ्तार तथाकथित महिला आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार चारुशिला पाटिल के खिलाफ चल रही जांच में जांच टीम को उसके पास करोड़ों की संपत्ति होने का प्रमाण मिला है. जांच टीम ने मंगलवार को मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के मनपा मुख्यालय का दौरा कर जांच की. इस दौरान पत्रकार कक्षा स्थित गिरफ्तार कथित पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता चारुशिला के लॉकर की तलाशी में 80 से 90 लाख कीमत के फ्लैट का एग्रीमेंट, विभिन्न बिल्डरों एवं व्यापारियों द्वारा दिये गए करीब 70 से 80 लाख के चेक, ज्वेलरी एवं सैकड़ों विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ़ लिखे गए शिकायत पत्र बरामद किए और फिर जांच टीम द्वारा चारुशिला का लॉकर सील कर दिया गया. इसके अलावा मनपा मुख्यालय स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गटनेता के निजी सचिव और कार्यलय कर्मचारीऔर मनसे गटनेता कार्यालय के लिपिक और उपमहापौर कार्यालय के लिपिक को पूछताछ के लिए ठाणे हफ्ता विरोधी दस्ता के ठाणे स्थित कार्यालय में जांच अधिकारी ने तलब किया है जिससे मनपा मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. मालूम हो कि एक अवैध निर्माण की शिकायत कर फिर उसको वापस लेने के बदले 50 लाख का हफ्ता मांगने और फिर 5-लाख के 4 चेक कुल 20 लाख के चेक और 5 लाख कैश कुल 25 लाख में बात तय कर पहले 2 लाख लेकर बांकी 3 लाख कैश एवं 20 लाख के चेक शिकायतकर्ता बिल्डर सुरेंद्र पाटिल से लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुई चारुशिला पाटिल के पत्रकार कक्ष स्थित लॉकर की मंगलवार को ली गई तलाशी के दौरान पत्रकार और जांच टीम के सदस्य उस समय आश्चर्य में पड़ गए जब चारुशिला के लॉकर से करीब 80 से 90 लाख कीमत के फ्लैट का एग्रीमेंट, बिल्डरों की संस्था एमसीएचआई के अध्यक्ष और राय रेसीडेंसी के मालिक मनोज राय सहित विभिन्न बिल्डरों एवं व्यापारियों द्वारा दिये गए करीब 70 से 80 लाख के करीबन 75 से 80 चेक जिनमें कुछ बाउंस हुए चेक भी शामिल है बरामद हुए हैं. इसके बाद जांच अधिकारी हेमंत ढोले के कहने पर मनपा ने चारुशिला पाटिल का लॉकर सील कर दिया. जांच अधिकारी ने राकांपा गटनेता शाहीन जव्वाद डोन के नजी सचिव हामिद शेख और कार्यालय कर्मचारी को बुधवार 11 बजे ठाणे कार्यालय बुलाया और मनसे गटनेता प्रकाश गोपीनाथ भोईर और उपमहापौर मोरेश्वर भोईर के लिपिक को उसके बाद ठाणे हफ्ता विरोधी दस्ता के ठाणे स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए जांच अधिकारी हेमंत ढोले ने तलब किया. बहरहाल इस प्रकरण से मनपा मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *