अहमदाबाद में UP इन्वेस्टर्स समिट का रोड शो कल होगा

अहमदाबाद/लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल 18 जनवरी, को प्रातः 11ः00 बजे अहमदाबाद के होटल क्राउन प्लाजा में उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट,2018 के आयोजन हेतु होने वाले रोड शो के मुख्य अतिथि होंगे। रोड शो को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा गन्ना विकास चीनी उद्याब राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा भी सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त,अनूप चन्द्र पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रोड शो का आयोजन लखनऊ में 21-22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट के दौरान गुजरात के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु प्रेरित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि रोड शो के पश्चात बी-2-जी मीटिंग में नामी गिरामी उद्यमी भाग लेंगे। इनमें अडानी पोर्ट्स एवं स्पेश इकोनािमक जोन लि0 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय खुराना, अरविन्द लि. के अधिशासी निदेशक, कुलिन भाई लाल भाई, डी0एन0पी0 इन्फास्ट्रक्चर लि0 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार एन पटेल, शैलवाई हास्पिटल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकरी रवि भण्डारी, अरशिया लि0 के अध्यक्ष श्री अजय मित्तल,निर्मल वेंचर्स प्रा0लि0 के निदेशक भार्गव शाह तथा अनन्त साफटेक प्रा0लि0 के संस्थापक वीरेन ए0 शुक्ला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *