नई दिल्ली, सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई के पूर्व बॉस रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच में महत्वपूर्ण प्रगति है। एसआईटी ने कहा कि सिन्हा के सरकारी आवास पर आने वालों के बैंक खाते भी खंगाले जाएंगे। सिन्हा के खिलाफ पहली नजर में आरोप है कि उन्होंने कोयला घोटाले की जांच में जानबूझ कर गड़बड़ी की। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी द्वारा कोयला घोटाला मामले की जांच की निगरानी कर रहे जांच की सुस्त रफ्तार पर नाखुशी जताई थी। मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ ने कहा कि इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच बेहद धीमी है। सुप्रीम कोर्ट ने आर एस चीमा को विशेष अभियोजक नियुक्त कर कोयला घोटाले और उसके बाद सीबीआई के पूर्व निदेशक की जांच में हीलाहवाली से पीठ को अवगत कराने को कहा है। चीमा ने इस मामले में एसआईटी अध्यक्ष और सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर कहा कि एसआईटी सिन्हा के सरकारी आवास पर नियमित आने वाली गाड़ियों का पता लगा रही है और आगंतुकों के बैंक खाते को भी खंगाले जाएंगे। शीर्ष अदालत ने चीमा को रंजीत सिन्हा की संलिप्तता की जांच में सीबीआई की मदद करने का निर्देश दिया था। चीमा ने कहा कि एसआईटी ने सिन्हा और उनके घर आने वाले आगंतुकों के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है।