भोपाल,हमेशा शांत और सहज दिखने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक उग्र हो गए और गनमैन की पीठ पर दो थप्पड़ जड़ दिये। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने गनमैन को धक्का भी दिया। मुख्यमंत्री के इस स्वरूप को देखकर वहां मौजूद अफसर-अधिकारी भी हैरान रह गए। मुख्यमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह घटना धार जिले की सरदारपुर नगर परिषद का है यहां पर मुख्यमंत्री रोड शो कर रहे थे। इस रोड शो के दौरान ब्लैक सूट पहने गनमैन बार-बार शिवराज से टकरा रहा था, इसी बात से नाराज होकर सीएम शिवराज अपना आपा खो बैठे और गनमैन को 2 थप्पड़ जड़ दिए और धक्का देकर दूर हटा दिया। स्थानीय लोग मुख्यमंत्री का वीडियो बना रहे थे इसी दौरान वह दृश्य भी कैद हो गया। हालांकि अभी तक इस मामले में सीएम शिवराज या किसी नेता-अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन विपक्ष जरुर इस वीडियो को लेकर चुटकी ले रहा है।