भोपाल,मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम पर्यटकों को हमेशा बेहतर सुविधाएं एवं सेवायें देने के लिये जाना जाता है यह ही वजह है कि गत वर्षों में मध्य
प्रदेश पर्यटन को अनेकों अनेक राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हुए हैं। यह बात आज मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के भदभदा रोड़ स्थित मुख्यालय पर्यटन भवन में निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने मध्य प्रदेश पर्यटन के परिवहन शाखा 10 नये इनोवा क्रिस्टा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कही।म.प्र. पर्यटन के बेड़े में 10 नये वाहन के आ जाने से पर्यटन निगम के
परिवहन बेड़े में वाहनों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है, जिसमें कैरावेन, इनोवा,जिप्सी, इंडिका, बस इत्यादि शामिल हैं। इन नवीन वाहनों के द्वारा म.प्र. के
दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों का परिवार सहित सड़क मार्ग द्वारा भ्रमण करने वाले पर्यटकों की यात्रा बहुत आरामदेह एवं सुविधाजनक होगी। इससे पूर्व निगम के
अध्यक्ष भौमिक एवं प्रबंध संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा नवीनवाहनों का विधिवत पूजन कर परिवहन शाखा में लोकार्पित किये गये।
इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक कार्मिक एम.एन.जमाली, महाप्रबंधक परिवहन आर.के. राय, महाप्रबंधकगण जैमन मैथ्यू,
महेश दीक्षित, सुहैल कादिर, विवेक माथुर, अजीत भास्कर, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विनोद कुमार अमर, सत्कार अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सहित राजपाल टोयटा के संचालक दीपक राजपाल निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।