सेंचुरियन टेस्ट,वर्षा और खराब रोशनी ने डाला व्यवधान,बुमराह ने लिए दोनों विकेट SA 90 /2

सेंचुरियन, सेंचुरियन टेस्ट में पहले बारिश और बाद में ख़राब रौशनी के कारण दिन का खेल जल्द रोकना पड़ा। भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोट पार्क में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रुका रहा। बाद में खराब रोशनी के कारण रोके गये मैच के समय साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक स्कोर 29.0 ओवर में दो विकेट के नुक्सान पर 90 रन बना लिए हैं। पहली पारी में शानदार अर्धशतक बनाने वाले ओपनर मारक्रम बेमिसाल हाशिम अमला दोनों को बुमराह ने आउट किया। ओपनर एल्गर 36 रन पर और डिविलियर्स 50 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।
टीम इंडिया, इस बार अपनी पहली पारी में 310 रन बनाकर आल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्कोल की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्कोल ने 4 विकेट हासिल किये। भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली ने अपना 21वां शतक लगाया उन्होंने 153 रन बनाये। अफ्रीका को अब तक कुल 118 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो चुकी है।

विराट के शतक से भारत ने बनाये 307 रन
कप्तान विराट कोहली की 153 रनों की शतकीय पारी की सहायता से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन पांच विकेट पर 183 रनों से आगे खेलते हुए तीन सौ का आंकड़ा पार किया। इसमें विराट की सबसे बेहतरीन पारी की अहम भूमिका रही। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाये थे इस प्रकार मेजबान टीम को 28 रन की बढ़त मिली हुई है। आज सुबह कप्तान विराट 85 रन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद थे। विराट ने एक छोर संभाले रखा पर बाकि बल्लेबाज टिक नहीं पाये। भारतीय कप्तान आखिरी बल्लेबाज के रूप में 307 के स्कोर पर आउट हुये। मोर्कल 60 रन पर चार विकेट के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि केशव महाराज, फिलेंडर, कैगिसो रबादा और लुंगी एनगिदी को एक एक विकेट मिला।
विराट ने 217 गेंदों का सामना किया और 153 रन में 15 चौके लगाये। विराट का 65 टेस्टों में यह 21वां शतक है और विदेशी जमीन पर उनका यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। एक छोर से बल्लेबाजों से खास मदद नहीं मिलने पर भी विराट ने जमे रहे। विराट ने इसी के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 110 पारियों में इतने शतक बनाए थे। भारतीय कप्तान 109 पारियों में 21 शतकों तक पहुंचे। वह सबसे तेज 21 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गये हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका को सुबह के सत्र में काफी संघर्ष करना पड़ा पर फिर नयी गेंद से उन्हें विकेट मिले और ब्रेक से 15 मिनट पहले उसने रविचंद्रन अश्विन(38) और मोहम्मद शमी (एक) को पेवेलियन भेज दिया। पांड्या अपने स्कोर में चार रन का ही इजाफा कर सके थे कि वेर्नोन फिलेंडर की सटीक थ्रो पर वह रनआउट हो गये। पांड्या ने 45 गेंदों में दो चौके लगाकर 15 रन बनाये और 209 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। वह मैच में रनआउट होने वाले चौथे बल्लेबाका भी बने। विराट ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने घुटने नहीं टेके और अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिये 14.2 ओवर में 71 रन की बहुउपयोगी साझेदारी की।
निचले क्रम पर हमेशा उपयोगी साबित होने वाले अश्विन ने 54 गेंदों की पारी में सात चौके लगाकर 38 रन बनाये लेकिन फिलेंडर ने उन्हें फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इस साझेदारी के टूटने से विराट सबसे अधिक निराश दिखे और बल्ले को पटककर जमीन पर मारा। वहीं टीम का आठवां विकेट एक रन बाद ही शमी के रूप में गिर गया जिन्हें मोर्न मोर्कल ने हाशिम अमला के हाथों पहली स्लिप में कैच कराया। लंच से पहले 281 पर भारत के तीन विकेट गिर गये। विराट लंच के समय 141 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर थे। लंच के बाद मोर्कल ने इशांत को पेवलियन भेज दिया। इशांत ने 20 गेंदों में तीन रन बनाये पर विराट के साथ नौवें विकेट के लिये 25 रन की साझेदारी की। विराट 93 ओवर की पहली गेंद पर मोर्कल का ही शिकार बने और इसी के साथ भारतीय पारी समाप्त हो गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *