नई दिल्ली,सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ राजस्थान की चुरू पुलिस ने समन जारी किया है। इसके तहत उन्हें 22 जनवरी को पुलिस थाने में हाजिर होना होगा। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने नेशनल टीवी पर आपत्तिजनक कमेंट करने की वजह से इन दोनों अभिनेताओं के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराया था। मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से जवाब मांगा है। वाल्मीकि समाज का कहना है कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।