मुंबई, ‘बिग बॉस 11’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को लोनावला में हुआ। शिल्पा शिंदे ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी के साथ प्राइजमनी के रूप में उन्हें 44 लाख रुपए की नगद राशि दी गई। टॉप 2 में शिल्पा शिंदे के साथ हिना खान भी पहुंची थीं, लेकिन वे खिताब जीतने से चूक गईं।
अक्षय कुमार कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने और सलमान खान ने ढिंचैक पूजा के साथ फनी मोमेंट्स शेयर किए। इतना ही नहीं, दोनों दोस्तों ने साथ में सेल्फी भी क्लिक की।
हालांकि, एक टास्क के दौरान यह रकम जीरो हो गई थी, लेकिन इन्मेट्स ने दूसरे टास्क में बेहतर परफॉर्मेंस देकर इसे दोबारा पा लिया था।
अक्षय कुमार बाहर लेकर आए विकास को
होस्ट सलमान खान ने अक्षय कुमार को घर अंदर भेजा था। अक्षय को यह टास्क दिया गया था कि वे तीन कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहर लेकर आएंगे। इसके लिए उन्हें एक बजर का इस्तेमाल करना था।
अक्षय ने घर में जाकर बजर दबाया, जिससे यह डिसाइड हुआ कि हिना खान और शिल्पा शिंदे शो की टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं और विकास गुप्ता को रेस बीच में ही छोडनी पड़ेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले में सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ के घर के एक्टिविटी एरिया में जाकर ‘टाइगर जिंदा है’ के सॉन्ग ‘स्वैग से स्वागत…’ पर डांस परफॉर्म किया। इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ ‘मुझसे शादी करोगी…’ पर डांस किया। दोनों के साइकिल पर बैठकर स्टेज पर एंट्री की।