जबलपुर, जबलपुर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से अंडरटेकिंग दी गई कि 16 जनवरी को विदिशा के सेंट मेरी कॉलेंज की सुरक्षा की जाएगी, इसके लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मामला एबीवीपी की ओर से 4 जनवरी को किए गए हंगामे और ता़ेडफोड़ के बाद से बने भय के माहौल से संबंधित है। साथ ही फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी भी दी गई है कि परिसर में भारत माता की आरती की जाएगी। इसी के खिलाफ
केथोलिक ड़ायसिस एजुकेशनल सोसायटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद HC में सरकार की ओर से भरोसा जताया गया कि कॉलेज को सुरक्षा दी जाएगी साथ ही केथोलिक ड़ायसिस एजुकेशनल सोसायटी की अन्य संस्थाओं में भी सुरक्षा दी जाएगी। मामला उपदेश राणा नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पोस्ट किए जाने के बाद घबराहट से संबंधित है।