धर्मेन्द्र चौधरी ने संभाली राजधानी डीआईजी पद की कमान,ला एंड आर्डर बेहतर करेंगे

भोपाल, राजधानी भोपाल अर्बन के नए डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण ​कर लिया। इससे पूर्व वह डीआईजी रतलाम में पदस्थ थे। डीआईजी भोपाल के एडिशनल चार्ज होल्डर आईजी संतोष कुमार सिंह ने नए डीआईजी चौधरी को चार्ज सौंपा है। पद ग्रहण करने के बाद मीडिया से क बातचीत करते हुए डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि राजधानी में लॉ एंड आर्डर को व्यवस्थित रखना, उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसमें महिला अपराधों पर लगाम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
डीआईजी चौधरी का कना है कि उन्होंने भोपाल संभाग के विदिशा जिले में साढ़े चार साल नौकरी की है। राजधानी भोपाल में पदस्थ पुलिस अधिका​री एवं कर्मचारियों की कार्यशैली का आंकलन कर आगे की रणनीति तैयार कर उस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में पुलिस कर्मचारियों को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बातचीत में आगे उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जायेगा ताकि देर रात होने वाले अपराधों पर लगाम लग सके। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर उनका कहना था कि पड़ोसी जिलों की पुलिस से सतत संपर्क रखा जायेगा। जिससे बदमाशों की राजधानी में आने वाले और राजधानी के आरोपियों की दूसरे जिलों में फरार होने की घटनाओं में उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जा सके। आखिर में उन्हें अपनी गंभीरता दिखाते हुए कहा कि पुलिस फील्ड में दिखाई देगी और टीम भावना से काम होगा। वहीं उन्होंने खुद ही मामलों की मानिटरिंग किये जाने के साथ समीक्षा करने की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *