भोपाल,जयप्रकाश चिकित्सालय में मस्तिष्क विकार के मरीजों के लिये न्यूरोसर्जरी की सेवायें प्रारंभ की गई हैं। जिसके तहत दुर्घटना से ग्रस्त मस्तिष्क विकार, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, पेरालिसिस इत्यादि मस्तिष्क से जुड़े विकारों हेतु न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश तिवारी द्वारा मरीजों की जांच एवं आपरेशन कार्य किया जायेगा। डॉ. तिवारी द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को ओ.पी.डी. में मरीजों की जांच की जायेगी एवं सोमवार एवं बुधवार को आपरेशन किये जायेंगे। इसी प्रकार सप्ताह में एक दिन डी.ई.आई.सी. में आने वाले बच्चों का परीक्षण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि जयप्रकाश चिकित्सालय में न्यूरोसर्जरी की ओ.पी.डी. की शुरूआत कर दी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्म से 18 साल के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट या अन्य सर्जरी योग्य चिन्हांकित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की जायेगी। इस हेतु मॉडल कास्टिंग की राशि स्वीकृत कर सिविल सर्जन को प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार बी.पी.एल.मरीजों की सर्जरी राज्य बीमारी सहायता निधि के पैकेज के अंतर्गत नि:शुल्क की जायेगी। जबकि ए.पी.एल. मरीजों की सर्जरी हेतु शुल्क का निर्धारण रोगी कल्याण समिति के द्वारा किया जाकर सर्जरी की सेवाएं प्रदान की जायेगी।