मुंबई,मुंबई हवाईअड्डे पर एक यात्री को बोर्डिंग पास देने के बावजूद विमान में नहीं चढ़ने देने का मामला सामने आया है. एक बार फिर विमानन कंपनी इंडिगो के कर्मचारियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. इससे इंडिगो के कार्यों पर सवालिया निशान लग रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुंबई से जम्मू जा रहे अमरनाथ सिंह नाम के यात्री को बोर्डिंग पास देने के बावजूद विमान में नहीं चढ़ने दिया गया. इस घटना से नाराज यात्री सिंह ने इंडिगो पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ान संख्या ‘6 ई 559’ से अपनी पत्नी पूनम सिंह के साथ जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. विमान में सवार होने के लिए वह लोग सुबह 9 बजे ही मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे. जबकि विमान सुबह 11 बजे उड़ान भरने वाला था. यात्रा के लिए 2 घंटे पहले पहुंचने के बावजूद लगेज देने और बोर्डिंग पास लेने के लिए उन्हें 1 घंटा 30 मिनट तक कतार में खड़ा होना पड़ा. बोर्डिंग पास मिलने के बाद भी उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया गया.