नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनिया के अलग-अलग नेताओं से मिलने को लेकर कांग्रेस ने एक विवादित वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विभिन्न नेताओं से पीएम के गले मिलने को अलग-अलग नाम दिया गया है, जैसे एक तरीके को टाइटेनिक हग नाम दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने इसे हगप्लेमैसी नाम दिया है.
वीडियो में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं से मिलते हुए असहज रहते हैं. प्रधानमंत्री के ‘हग्स’ (गले लगाना) और भी असहज होते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के हग्स को लेकर अलग-अलग मजाक कर किया गया है. इस वीडियो में जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ पीएम के हग को ‘तुम्हे जाने नहीं दूंगा’ हग, मैक्सिको के पीएम के साथ पीएम के हग को ‘लेट मी लव यू’ हग, फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम के हग को ‘ब्रोमांस’ और डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम के हग को ‘बस बहुत हो गया’ हग नाम दिया है.
कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि किसी को भी देश का प्रधानमंत्री का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए. कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगना चाहिए.