हार्दिक पटेल के खिलाफ और दो मामले दर्ज

अहमदाबाद,पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज होने का सिलसिला जारी है. बीते दिन पाटण जिले में दो मामले दर्ज होने के बाद अब सुरेन्द्रनगर और जामनगर में हार्दिक पटेल के खिलाफ दो रपट दर्ज करवाई गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल ने गत 5 नवंबर 2017 को सुरेन्द्रनगर में जनसभा को संबोधित किया था. हांलाकि सभा की मंजूरी मिली थी, परंतु इसमें नियमों का उल्लंघन कियागया था| सभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए थे और भाजपा सरकार के लिए लुख्खा, भाजपा की नौटंकी समेत अन्य कई निम्नस्तर के शब्दों का उपयोग किया था| 1951 की दफा 37(3) का उल्लंघन करने पर हार्दिक पटेल और सुरेन्द्रनगर के पास कन्वीनर अमित पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. यह एफआईआर वढवाण के उप तहसीलदार ने दर्ज करवाई है. इसी प्रकार जामनगर में भी हार्दिक पटेल और जामनगर के पास कन्वीनर अंकित नारणभाई धाडिया के खिलाफ जामनगर के सर्कल ऑफीस केबी संघवी ने ए डिवीजन पुलिस थाने में रपट दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि हार्दिक पटेल और जामनगर के पास कन्वीनर अंकित धाडिया ने सामाजिक सुधार और शिक्षा को लेकर सभा करने की अनुमति मांगी थी| लेकिन सभा में हार्दिक पटेल ने राजनीतिक बयानबाजी कर नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीते दिन पाटण के सिद्धपुर और चाणस्मा में हार्दिक पटेल के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *