मुंबई,जवां दिलों की धडकन अभिनेत्री विद्या बालन इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। विद्या बालन देश की पहली और अकेली महिला प्रधानमंत्री का किरदार रुपहले पर्दे पर अदा करती हुई नजर आएंगी। सागरिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित फिल्म बनाने का अधिकार लेखिका से हासिल कर लिया गया है। सागरिका ने भी फेसबुक पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अभी-अभी अपनी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के फिल्म राइट्स के लिए विद्या बालन और रॉय कपूर प्रोडक्शन्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ‘इंदिरा’ को स्क्रीन पर देखना काफी अच्छा रहेगा। अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि उनका सपना था कि वो गांधी का किरदार पर्दे पर अदा करें। विद्या ने एक बयान में कहा, मैं सागरिका घोष की किताब का अधिकार पाकर खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से इंदिरा गांधी का किरदार अदा करना चाहती थी। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह फिल्म के रूप में आएगी या वेब सीरिज के रूप में। इसमें कुछ समय लगेगा।