मुंबई,रणबीर कपूर संजय दत्त की बायॉपिक बनाने में जी-जान से जुटे हैं। न केवल अपनी परफॉर्मेंस और लुक्स पर वह बेहद सतर्कता से काम कर रहे हैं बल्कि फिल्म के प्रमोशन को लेकर योजना में भी व्यस्त हैं। रणवीर इस बायॉपिक को प्रमोट करने के लिए एक खास रणनीति पर काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार,रणबीर कपूर दत्त बायॉपिक का ट्रेलर एक खास अंदाज में लांच करना चाहते हैं। इस लांच को लेकर सभी तरह की तैयारियां रणबीर खुद कर रहे हैं।
उनकी योजना इस ट्रेलर लांच के दौरान संजय दत्त को बुलाने की भी है। सूत्रों की मानें तो फिल्म के लेखक और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पिछले दिनों फिल्म के कुछ सीन नामीगिरामी डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स को दिखाए। सभी ने इन्हें और रणबीर के काम को खूब सराहा। लेकिन रणबीर ने इन्हीं में से कुछ सीन को दोबारा शूट करने की मांग हिरानी से की। क्योंकि रणबीर इन्हें और बेहतर करना चाहते थे। इस बात से समझा जा सकता है कि आखिर रणबीर इस फिल्म को लेकर कितने गंभीर हैं। यह फिल्म पहले 30 मार्च को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 29 जून कर दी गई है। फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। फिल्म में रणबीर के अलावा मनीषा कोइराला संजय दत्त की मदर और बेहतरीन अदाकारा नर्गिस का किरदार निभा रही हैं। अभिनेत्री दीया मिर्जा संजय की वाइफ मान्यता के रोल में हैं और परेश रावल स्वर्गीय अभिनेता सुनील दत्त के का किरदार निभाएंगे। इनके अतिरिक्त सोनम कपूर,अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं।