रनवे से फिसला, समंदर में अटक कर गिरने से बचा विमान

अंकारा, तुर्की में एक आश्चर्यजनक विमान दुर्घटना हुई है। विमान रनवे से फिसलकर समंदर में अटक गया। दरअसल, 204 किमी की स्पीड से जा रहा विमान रनवे से फिसल गया और समुद्र में गिरते-गिरते बच गया। जब यह हादसा हुआ तब विमान में 162 यात्री, 4 फ्लाइट कर्मचारी और 2 पायलट सवार थे। तुर्की में रविवार को यात्री विमान रनवे से फिसल कर ब्लैक सी में गिरते-गिरते बचा है। यह विमान उत्तरी तुर्की के एक एयरपोर्ट पर उतर रहा था। विमान पेगसस एयरलाइंस का था। इस विमान ने तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरी थी और यह ट्रैबजॉन में उतरा था। इस तरह समुद्र में गिरने से बचने पर लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *