मोदी के दोस्त नेतन्याहू भारत आये

नईदिल्ली,मोदी के दोस्त और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू आज दोपहर छह दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे ,वह 18 जनवरी तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इज़रायल पीएम का दिल्ली, मुंबई, आगरा के अलावा अहमदाबाद में मुख्य कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने इज़रायल समकक्ष की पालम एयरपोर्ट पहुंच कर आगवानी की। वह होटल ताज में रुकेंगे इसराइल के साथ इस दौरान तीन अहम् विषयों पर चर्चा होगी जिसमें सैन्य सुरक्षा का मामला भी बहुत खास होगा। इधर,पीएम मोदी उनके सम्मान में आज शाम को भोज भी आयोजित कर रहे हैं। इधर,17 जनवरी को अहमदाबाद में पीएम मोदी और इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का रोड शो होगा. वैसे बेंजामिन नेतन्याहू ऐसे पहले राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं, जिनकी अहमदाबाद में मेजबानी हो रही है। इसके पहले पीएम मोदी अहमदाबाद में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के पीएम शिंजो आबे की मेजबानी कर चुके हैं। आज दिल्ली पहुंचने के बाद नेतन्याहू और मोदी का एक साथ पहला कार्यक्रम तीन मूर्ति पर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगा। इस चौराहे का नामकरण बदल कर अब तीन मूर्ति हाईफा चौक कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *