मदरसा शिक्षा पर PM को खत लिख दाऊद के निशाने पर आये वसीम रिजवी धमकी मौलानाओं से माफी मांगो वर्ना उड़ा देंगे

नई दिल्ली,अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने मदरसा शिक्षा की आलोचना करने को लेकर शिया सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को धमकी दी है। वसीम रिजवी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दाऊद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिजवी के मुताबिक उन्हें शनिवार देर रात फोन पर यह धमकी मिली। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताया और भाई के नाम से धमकी दी। उन्हें नेपाल से दाऊद के किसी गुर्गे ने फोन किया और मदरसों के मामले में चल रहे विवाद के क्रम में दाऊद का मैसेज देते हुए धमकाया। रिजवी ने बताया कि दाऊद के हवाले से उन्हें धमकी दी गई कि वह फौरन मौलानाओं से माफी मांगें, नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को धमाके से उड़ा दिया जाएगा। रिजवी ने कहा कि इससे यह बिल्कुल साबित हो गया है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के तार सीधे दाऊद इब्राहिम तक से जुड़े हुए हैं। कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के मदरसों से दाऊद इब्राहिम तक के संबंध हैं। रिजवी ने बताया की उनके फोन पर आए धमकी भरे की कॉल की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।
गौरतलब है कि मदरसा शिक्षा की आलोचना करने के बाद वसीम रिजवी मुस्लिमों के एक वर्ग के निशाने पर आ गए हैं। वसीम रिजवी ने मदरसा शिक्षा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने वसीम रिजवी पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया। साथ ही उनके सामने माफी मांगने की शर्त भी रखी। मदरसों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने वसीम रिजवी को लीगल नोटिस भेजा और 20 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने वसीम रिजवी से देश से बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा है। जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद का कहना है कि वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं और इस चिट्ठी की वजह से मदरसों का और मुसलमानों की छवि को भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *