भांभरी तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा में, रामकुमार बाहर

मेलबर्न,भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी युकी भांबरी ने शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के लिए क्वालीफाई किया है पर रामकुमार रामनाथन असफल रहे हैं। भांबरी ने तीसरे और अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और तकरीबन दो घंटे तक हुए संघर्ष के बाद कनाडा के पीटर पोलांस्की को 1-6 6-3 6-3 से हरा दिया।
भांबरी ने इस तरह तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष एकल के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया है। वह 2015 और 2016 में पहले दौर में क्रमश: एंडी मर्रे और टामस र्बिडच से हार गये थे। वहीं रामकुमार को निर्णायक सेट के पांचवें गेम में र्सिवस ब्रेक करने का मौका मिला पर वह इसे अंक में नहीं बदल सके और अंत में तीसरे दौर के मुकाबले में कनाडा के वासेक पोसपिसिल से 4-6 6-4 4-6 से हार गए।
रामकुमार का अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहुंचना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भांबरी जूनियर वर्ग में विश्व नंबर एक रहे हैं, उन्होंने यहां 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन लड़कों के एकल वर्ग का खिताब जीता था और पेशेवर बनने के बाद सिर्फ मुख्य ड्रा में खेले हैं। भांबरी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं यहां बेहतर कैसे खेल पाता हूं। शायद यहां की परिस्थितियां मेरे अनुरुप हैं या फिर मैं यहां के हालात को जानता हूं क्योंकि मैं यहां खेल चुका हूं। पहले दो प्रयास में वह मौके का फायदा नहीं उठा सके क्योंकि शुरूआती दौर के मुकाबलों में उन्हें मजबूत प्रतियोगियों से खेलना पड़ा था। भांबरी ने नवंबर में अपना छठा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता था। उन्होंने कहा किनिश्चित रूप से मैं बेहतर ड्रा की उम्मीद कर रहा हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *