मुंबई,हेट स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बंगाली अभिनेत्री पाओली डैम ने पिछले महीने 4 दिसम्बर को गुवाहाटी के एक रेस्ट्रॉन्ट मालिक अर्जुन देब से शादी रचाई। बंगाली रीति रिवाज से हुई इस शादी में केवल उनके घर वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे। दोनों शादी से पहले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हाल ही में यह कपल अपना हनीमून मनाने स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली वादियों में पहुंचे थे। रोमांस के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक यह जगह इनके लिए मुसीबत में तब्दील हो गई। भारी स्नो फॉल की वजह से स्की रेज़ॉर्ट में रिज़ॉर्ट में वे ठहरे थे उनका कनेक्शन दुनिया से पूरी तरह कट गया है। बर्फबारी की वजह से रेलवे ट्रैक तक के रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे हाल में ऐक्ट्रेस और वहां फंसे अन्य टूरिस्ट्स को हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित जगह ले जाया गया है।