रांची, झारखंड के गुमला जिले में एनएच-23 पर आज रात ऑटो और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गयी, वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गये।
घटना के संबंध में प्राप्त में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के पारस पुल के निकट ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में टक्कर में पांच महिला, दो पुरुष और चार बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गयी। बताया गया है कि ट्रक चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी। मृतकों में तीन बच्चे और एक बच्ची शमिल है। हादसे के शिकार सभी लोग मेला देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। आनन-फानन में सभी घायलों को भरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को रिम्स रांची लाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
ऑटो पर सभी लोग रांची के बेड़ो प्रखंड के गगाड़ी मेला देखने गये थे और मेला देखने के बाद शाम सभी ऑटो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान पारस नदी के निकट बालू लदे ट्रक की टक्कर हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक व सह चालक मौके से फरार हो गया।