सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार (13 जनवरी) का अंत 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मेजबान टीम ने दिन की अच्छी शुरुआत की थी और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया लेकिन दूसरे सत्र में उसने दो और दिन के आखिरी सत्र में उसने चार विकेट खो दिए। एडिन मार्कराम (94) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाए। तीन विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें शतक से छह रनों से दूर रखा। उनके अलावा हाशिम अमला ने 82 रन बनाए। एबी डिविलियर्स (20), डिकाक (0), फिलैंडर (0) आउट हुए. आर अश्विन ने 31 के स्कोर पर एल्गर को आउट किया। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम 59 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के टास जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पिच का अच्छा इस्तेमाल किया। एल्गर और मार्कराम ने नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के खिलाफ सतर्कता से शुरुआत की. शमी एक बार फिर अपने पहले स्पैल में रंग में नहीं दिखे, केप टाउन की तरह उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन लुटा दिये। दोनों कोई मौका नहीं बना सके और बदलाव के तौर पर आठवें ओवर में इशांत शर्मा को लगाया गया, जिन्होंने एल्गर को परेशान किया और अपने पहले स्पैल में पूरे समय ऐसा करना जारी रखा। हार्दिक पंड्या 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये लेकिन बल्लेबाजों को उनके खिलाफ जरा भी दिक्कत नहीं आयी। 20वें ओवर में जब आर अश्विन को लगाया गया, तब तक भारत एक घंटे के अंदर अपने सभी मुख्य गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा चुका था।टीम इंडिया की तरफ से अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया। वहीं दो खिलाड़ी रन आउट हुए।