मुंबई, मस्तमौला अभिनेता रणवीर सिंह की आनेवाली फिल्म सिंबा का पोस्टर जब से जारी हुआ है, तभी से उनकी तुलना सलमान खान के मशहूर किरदार चुलबुल पांडे से की जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस पोस्टर में रणवीर पुलिसवाले की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म में निर्देशक रोहित शेट्टी इस बात से इंकार करते हैं। रोहित का कहना है कि सलमान के चुलबुल पांडे और रणवीर के सिंबा में कोई समानता नहीं है। बकौल रोहित,चुलबुल पांडे और सिंघम इतने बड़े किरदार बन गए हैं कि अब पुलिसवाले पर जो भी फिल्म आएगी,उसकी तुलना सिंघम या चुलबुल पांडे से ही की जाएगी। अगर वह थोड़ा सीरियस पुलिसवाला है,तो सिंघम कहा जाएगा,नहीं तो चुलबुल पांडे। लेकिन रणवीर का अंदाज इन दोनों से बिल्कुल अलग है।’ रोहित यह भी बताते हैं कि जब वह सिंघम बना रहे थे, तब भी लोग यही पूछते थे कि क्या यह दबंग के जैसी है? लेकिन आज सिंघम की अपनी एक पहचान है।’ इस फिल्म के बारे में शेट्टी का कहना है कि यह काफी अलग और अनोखी कहानी होगी। यह पूछे जाने पर कि जिस तरह सिंघम और दबंग के सीक्वल आए, क्या सिंबा का भी सीक्वल आएगा, शेट्टी ने कहा कि इस पर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। रणवीर की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि वह काफी एनर्जेटिक हैं और बेहतरीन रूप से निखर रहे हैं।