फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकर के तौर पर आये थे ऋतिक

मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन 44 साल के हो गए हैं। ऋतिक का पूरा नाम ऋतिक नागरथ है। ऋतिक मशहूर फिल्म मेकर राकेश रोशन के बेटे हैं। ऋतिक के दादा और राकेश रोशन के पिता रोशन लाल मशहूर म्यूजिशियन थे। वो अपने पहले नाम रोशन से ही मशहूर थे। 50 और 60 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिए जो काफी मशहूर हुए।
राकेश रोशन और उनके भाई राजेश रोशन ने अपने नाम के साथ पिता का पहला नाम लगाया और वही उनके बेटे ऋतिक ने भी लगाया। इस तरह ऋतिक ‘रोशन’ बन गए। फिल्‍मों में काफी सराहना मिलने के बाद वे हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के प्रसिद्ध सितारों में से एक हो गए और भारतीय मीडिया द्वारा उन्‍हें ‘रितिकमैनिया’ का खिताब दे दिया गया।
नाना फिल्‍मकार जे. ओमप्रकाश की फिल्‍म ‘आशा’ और फिल्‍म ‘आपके दीवाने’ में 6 साल की उम्र में एक झलक के रूप में ऋतिक सबसे पहले पर्दे पर नज़र आए। उन्होंने 12 साल की उम्र में 1986 में आई फिल्म ‘भगवान दादा’ में बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था, जिसमें उनके डैडी राकेश रोशन भी थे।
आपको बता दें, अभिनेता ऋतिक रोशन बचपन में कुणाल कपूर और उदय चोपड़ा के साथ पढ़त थे। अभिषेक बच्‍चन, फरहान अख्‍तर भी उनके बचपन के दोस्‍त हैं।
ये तो आप सबको पता ही होगा कि जन्‍म से ही ऋतिक रोशन के उनके दाएं हाथ में एक अतिरिक्‍त अंगूठा है, इस वजह से उनके स्कूल में उनका मज़ाक उड़ाया जाता था।
ऋतिक को बचपन में हकलाने की समस्या था, टीन एज में आते-आते ये समस्या और बढ़ गई थी। वे एक लाइन भी ठीक से नहीं बोल पाते थे। बड़े होने के बाद ऋतिक को सिलिकोसिस ने जकड़ लिया। जिसके बाद डॉक्‍टरों ने कह दिया कि वे कभी डांस, स्‍टंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन एक साल के इलाज के बाद ऋतिक ठीक हो गए।
ऋतिक बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं, उम्मीद करते हैं कि आने वाले साल में वो यूं ही तरक्की करेंगे और अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
पर्सनल लाइफ उलझी हुई रही
रितिक जितना सफल अपने कर‍ियर में हुए उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ उलझी हुई रही। रितिक अपने अफेयर्स को लेकर हमेशा खबरों में बने रहे। उनकी टूटी शादी के बारे में भी यही खबरें रहीं कि उनके घर बाहर के रिश्ते सुजैन को उनसे दूर कर गए।
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट्स के सेट पर रितिक और इस फिल्म की एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ अफेयर के खूब चर्चे हुए। इस मैक्सिकन ब्यूटी के साथ रितिक का डेट करना रितिक की शादीशुदा जिंदगी में दरार जरूर डाल गया।
साल 2017 में लगातार कंगना रनौत और रितिक रोशन के अफेयर की खबरें चर्चा में रहीं। फिल्म ‘कृष 3’ के सेट पर रितिक और कंगना के अफेयर की शुरुआत हुई थी और यह सीक्रेट अफेयर कुछ दिनों तक चला भी।
फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान कटरीना और रितिक में गहरी दोस्ती हो गई थी हालांकि दोनों ने एक दूसरे के गहरे साथ को दोस्ती का ही करार दिया लेकिन यह‍ भी चर्चा रही कि सुजैन से अलग होने के बाद उदास रितिक के चेहरे पर हंसी देखने के लिए कटरीना पूरी कोशि‍श करती नजर आती थीं।
वहीं साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रितिक रोशन का उस दौर में करीना कपूर संग अफेयर भी खूब चर्चा में रहा था। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद करीना कपूर ही थीं लेकिन बाद में इसके लिए अमीषा पटेल को साइन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *