शामली,उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के चलते दिल्ली और सहारनपुर आने-जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें बाधित हो गई हैं। इतनी संख्या में ट्रेनें बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ। अभी तक घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे के बाद दिल्ली से सहारनपुर और सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन के करीब ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और राहत कार्यों में जुट गया। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के बाद रेलवे का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन पर पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 23 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।