आगरा,पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों को देखने के लिए शुल्क बढ़ाने की अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों से इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सीकरी देखने वाले पर्यटको और दर्शकों को अब ज्यादा शुल्क अदा करना पड़ेगा । विदेशियों के लिए 1000 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने तथा भारतीय लोगों के लिए 40 से बढ़ाकर 50 रुपये करने का प्रस्ताव पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया गया है।2 वर्ष पूर्व पुरातत्व विभाग द्वारा शुल्क बढ़ाया गया था। अब एक बार पुनः शुल्क बढ़ाने की अधिसूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा जारी की गई हैं।
ताजमहल को निहारने की फीस विदेशियों के लिए 1100 और भारतीयों खातिर 50 रूपये होगी,सुझाव मांगे
