मुंबई, नेपोटिजम विवाद के करीब 1 साल बाद कंगना रनौत एक बार फिर करण जौहर के शो में आ रही हैं। याद दिला दें कि कॉफी विद करण के एक एपिसोड में कंगना ने करण को मूवी माफिया तक कह दिया था। इस एपिसोड से शुरू हुए नेपोटिजम विवाद ने तूल पकड़ लिया था। सूत्रों के मुताबिक,कंगना टैलंट हंट शो ‘इंडियाज़ नेक्स्ट सुपर स्टार’ में गेस्ट जज के तौर पर हिस्सा लेंगी। इस शो में रोहित शेट्टी और करन जौहर जज की भूमिका में हैं। शो की शूटिंग गुरुवार को होनी तय की गई है। इस बारे में कंगना ने कहा ‘मैं शो को लेकर उत्साहित हूं। यह एक प्राफेशनल कमिटमेंट है, जिसके लिए मुझे पैसा मिल रहा है। खुशी की बात यह है कि करण मेरे साथ शो करने के लिए तैयार हैं और उनका रवैया मेरे प्रति कुछ गर्मजोशी भरा है। पिछले साल 19 फरवरी को कॉफी विद करण के एपिसोड में कंगना ने करण पर कई आरोप लगाए थे। यह विवाद बड़ा बनता गया और कई बॉलिवुड सितारे इसकी ज़द में आए। बात यहीं नहीं थमी। लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में एक इवेंट के दौरान करण ने कहा कंगना शायद नेपोटिजम का मतलब नहीं समझतीं। और वह नैशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री को यह समझाना चाहते थे कि वह विटमिन और विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें। वह बॉलीवुड छोड़ सकती हैं,अगर उन्हें इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीकों से दिक्कत है। इसपर 9 मार्च को कंगना ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘मैं केवल गलाकाट प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित करने की कोशिश कर रही थी। मैं करन से नहीं लड़ रही हूं। मैं पुरुषों के वर्चस्वादी रवैये के खिलाफ हूं। ‘ कंगना ने आगे कहा था कि ‘फिल्म इंडस्ट्री करण को उनके पिता द्वारा दिया गया कोई स्टूडियो नहीं है। यह हर हिंदुस्तानी का है और मेरे जैसे आउटसाइडर्स का भी।’ वहीं, मंगलवार को करण के नए टैलंट शो के बारे में कंगना ने कहा कि यह भी आउटसाइडर्स के लिए ही एक प्लेटफॉर्म है। उन्होंने इस शो की टैगलाइन ‘न खानदान, न शिफारिश….बॉलिवुड को है केवल टैलंट का इंतजार’ की तरफ ध्यान खींचा। वह आगे कहती हैं ‘मुझे सेल्फमेड विमिन और ऐक्ट्रेस का दर्जा दिया जाता है, इसीलिए चैनल मुझे शो का हिस्सा बना रहा है। कई बार आप अलग विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर बेहतर क्रिएशन कर सकते हैं। मैंने अपनी विचारधारा नहीं बदली है, मैं आज भी उसमें भरोसा करती हूं।’ कंगना और करण के विवाद के कारण नेपोटिजम साल 2017 में सबसे अधिक चर्चा में रहनेवाला मुद्दा बना। क्या इस टैलंट शो में भी यह मुद्दा उठने पर कंगना वैसे ही शब्दों का इस्तेमाल करेंगी, जिस कारण उन्होंने अपने कई फैंस का दिल जीत लिया था? इसके जवाब में कंगना का कहना है कि ‘मैं इस मुद्दे पर पहले ही ओपन लैटर लिख चुकी हूं। मैं हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हूं।