टोक्यो,दुनिया के तमाम देशों में इन दिनों सर्दी का मार झेल रहा है। अमेरिका में जहां सर्दी के कारण तापमान माइनस डिग्री में पहुंच चुका है। तो वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क जापान भी सर्दी के कहर जारी है। बीते दिनों जापान में भारी बर्फबारी के चलते करीब 430 लोग रातभर एक ट्रेन में फंसे रहे। जापानी समुद्र तट का ज्यादातर हिस्सा बर्फ की चादर से ढक गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेआर ईस्ट रेलवे कंपनी की निगाता शाखा के प्रवक्ता शिनिची सेकी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 15 घंटे तक ट्रेन को रोक के रखा गया जिसके बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। सेकी ने बताया कि चार डिब्बों वाली यह ट्रेन बृहस्पतिवार को एक घंटे से ज्यादा की देरी से शाम चार बजकर 25 मिनट पर भारी बर्फ के बीच निगाता शहर से रवाना हुई।बर्फ जमा होने के कारण ट्रेन के पहिये मुड़ नहीं पा रहे थे जिससे वह स्टेशन से पहले ही करीब सात बजे एक रेलवे क्रॉसिंग पर रुक गई। सेकी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।