भोपाल,राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद मोहल्ले में रहने वाली भारतीय जूनियर हाकी टीम की गोल कीपर सुश्री खुशबू को पक्का घर मिलेगा । आज “हाउसिंग फार आल” (प्रधानमंत्री आवास योजना) के अंतर्गत नगर निगम के उपायुक्त प्रदीप जैन ने खुशबू के परिवार का पात्रतानुसार सर्वे करवाया । सर्वे के पश्चात परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिकार पत्र सौंप दिया गया । खुशबू अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ जहांगीराबाद में रहती है ।
खुशबू को योजना में मकान बनने तक नगर निगम भोपाल द्वारा बनवाये गये अस्थायी ट्रांजिट केम्प में रहने का विकल्प भी दिया गया है । मकान बनने के पश्चात खुशबू तथा उसके परिवार को वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा । खुशबू के पिता ने फोन पर बताया कि वे बहुत खुश हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में आते ही तुरंत कार्यवाही होकर मकान का अधिकार पत्र उन्हें मिला ।