मुंबई,रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें थमती नहीं दिख रही हैं। कुछ दिन पहले खबर थी कि दोनों दीपिका के बर्थडे पर श्रीलंका में एक सीक्रेट पार्टी में सगाई करने वाले हैं। उसके बाद खबर आई कि दीपिका को रणवीर के परिवार की ओर से हीरों का हार दिया गया है। अब इन सब के बीच खबर आ रही है कि इस कपल ने गोवा में एक आलीशान घर खरीदा है। चल रही चर्चाओं की मानें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने गोवा में एक साझा प्रोपर्टी खरीदी है। यह प्रोपर्टी उसी इलाके में खरीदी गई है, जहां सुनील गावसकर और रघुराम राजन की भी प्रॉपर्टी है। बता दें कि हाल ही में दीपिका एक चैट शो में गई थीं, जिसकी होस्ट नेहा धूपिया थीं। हालांकि अभी तक यह चैट शो प्रसारित नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया में इसकी कुछ खास बातें समाने आ गई हैं। इस शो में जब दीपिका से पूछ गया कि वह अपनी शादी में कौन से डिजाइनर की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने मनीष मल्होत्रा नहीं, बल्कि सब्यसाची का नाम लिया। दीपिका ने इस बात का तो खुलासा नहीं किया कि आखिर वह शादी कब करने वाली हैं, लेकिन उनके इस बयान से यह तो साफ है कि वह जल्द ही शादी कर सकती हैं।