अहमदनगर, भारत में रेल हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. निजामुद्दीन-गोवा एक्सप्रेस उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया. हालांकि चालक की सूझबूझ और सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ है. दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन से मनमाड स्टेशन की ओर तकरीबन 30 किमी की दूरी पर घारगाव में एक छोटे से रेल ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई. इसके बाद निजामुद्दीन-गोवा एक्सप्रेस उस छोटे से रेल ब्रिज से गुजर रही थी कि अचानक पटरी का एक हिस्सा टूट गया. ट्रेन के चालक ने बेहद सूझबूझ का परिचय दिया और सतर्कता दिखाते हुए ब्रेक लगा दी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि ट्रेन का इंजन पटरी से एक मीटर नीचे उतर गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन फौरन हरकत में आ गया. निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के इंजन को छोड़कर पीछे की सभी बोगियों को पिछले स्टेशन विसापुर पहुंचा दिया गया. इस हादसे के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और करीब आठ घंटे तक विसापुर स्टेशन में रुकना पड़ा. इस हादसे के बाद पुणे से लोनावाला और इगतपुरी से मनमाड की ओर ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.